शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का नया लोकगीत 'भांग पीके माँग भरला' हुआ रिलीज, माही ने ढाया कयामत - समाचार 18 न्यूज़

Breaking

Advt

Monday, 2 October 2023

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का नया लोकगीत 'भांग पीके माँग भरला' हुआ रिलीज, माही ने ढाया कयामत

 




भोजपुरी संगीत जगत में सिंगर शिवानी सिंह की आवाज का सिक्का खूब चल रहा है। जिससे उनके श्रोताओं की लिस्ट में काफी इजाफा हो रहा है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का स्वैग लोगों के सिर चढ़कर बोलता है और उनकी अदायगी लोगों का मन मोह लेती है। ऐसे में सिंगर शिवानी सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी में आया एक और नया लोकगीत 'भांग पीके माँग भरला' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। गाने के वीडियो में एक बार फिर से एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने स्वैग से कयामत ढा रही हैं और उनके लटके झटके भी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं, जिस वजह से यह वीडियो सांग ऑडियंस को खूब भा रहा है। 


लिंकः https://youtu.be/QWYuY_9etTA?si=JzAd6S3B7hiRecWv


इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव की शादी एक ऐसे व्यक्ति से हो जाती है, जो भांग के नशे में चूर रहता है और उल्टी सीधी हरकतें करके माही का माथा खराब करता रहता है। वह झल्ला कर अपने पति से शिकायत भरे लहजे में किस्मत को कोसते हुए कहती है कि 'उफ्फर परो तोहरा जस सवाद ए राजा जी, भांग पीके भरले रहला माँग ए राजा जी... किस्मत में लागल रहे आग ए राजा जी, भांग पीके भरले रहला माँग ए राजा जी, भांग पीके भरले रहला माँग ए राजा जी...'


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी लोकगीत 'भांग पीके माँग भरला' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर शिवानी सिंह हैं, जिसकी सुरीली आवाज ने मन मोह लिया है। वीडियो सांग में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का परफॉर्मेंस करके दिल जीत लिया है। गीतकार आशुतोष तिवारी के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्या शर्मा ने। वीडियो डायरेक्टर विझेल, डीओपी राजन राजन वर्मा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

No comments:

Post a Comment

3'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

विज्ञापन

विज्ञापन