आज का राशिफल - समाचार 18 न्यूज़

Breaking

Advt

Tuesday 2 May 2023

आज का राशिफल

 🥀३ मई २०२३ राशिफल-बुधवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है,विक्रम संवत-२०८०,राहु-१२:२३ PM से २:०० PM तक है,चन्द्रमा कन्या राशि पर संचार करेगा,सूर्य मेष राशि पर है। 



🌹सत्य प्रकाश शर्मा🌹



🥀मेष:-ॐ चं चन्द्रमसे नम:।

राशि के गुरु व खष्ठम चन्द्रमा व्यवसाय में लाभ देगे,ध्यान व योग करें,अपने परफार्मेंस से खुश रहेंगे,लाभान्वित होंगे,व्यवसाय-व्यापार मनोनुकूल चलेगा,आय बनी रहेगी,भागदौड़ अधिक रहेगी,वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। मेहनत अधिक होगी,कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।  


🥀वृष:-ॐ शुं शुक्राय नम:।

आप लाभान्वित होंगे,गुरु तथा चन्द्रमा सफलता देगा। शनि दशम भाव में है,दिन गुरु एकादश व चन्द्रमा राशि से पंचम व्यवसाय को शुभ बनाएंगे,धन का आगमन हो सकता है,गुरु कल्याणकारी हैं,सामाजिक कार्य करने का मन लगेगा,मान-सम्मान मिलेगा,मेहनत का फल मिलेगा,कारोबार में वृद्धि के योग हैं,जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे,निवेश शुभ रहेगा व प्रसन्न रहेंगे,शत्रु तथा ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधानी आवश्यक है,समय की अनुकूलता है। 


🥀मिथुन:-ॐ बुं बुधाय नम:।

मेष के सूर्य व वृष राशि में गोचर रत कॅरियर में प्रगति देंगे,कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें,जीवन सुखद रहेगा,संगी-साथियों से मुलाकात होगी,उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी,फालतू खर्च हो सकता है,आत्मसम्मान बना रहेगा,जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे,सहयोग मिलेगा,कारोबार से लाभ होगा,कार्यभार रहेगा,जल्दबाजी न करें। 


🥀कर्क:-ॐ कें केतवे नम:।

दिन सफलता का है,कॅरियर को लेकर उत्साहित व प्रसन्न होंगे,कोई रुका कार्य पूर्ण होगा,बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे,उपहार की प्राप्ति संभव है,व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी,मार्केट से मनोनुकूल लाभ होगा,प्रभाव वृद्धि होगी,कोई काम होने से प्रसन्नता रहेगी,जल्दबाजी न करें,उत्साह रहेगा। 


🥀सिंह:-ॐ चं चन्द्रमसे नम:।

सूर्य का नवम व चन्द्रमा का द्वितीय भाव में गोचर आपको व्यवसाय व जाँब में सफलता देगा,आर्थिक सुख में वृद्धि होगी,नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी,दुष्टजनों से सावधानी आवश्यक है,फालतू खर्च पर नियंत्रण नहीं रहेगा,अपेक्षित काम में विलंब होगा,बेकार की बातों पर ध्यान न दें,अपने काम से काम रखें,लाभ के अवसर मिलेंगे,विवेक का प्रयोग करें,आय में वृद्धि होगी। 


🥀कन्या:-ॐ बुं बुधाय नम:।

अष्टम सूर्य व राशि के चन्द्रमा सफलता देंगे,धार्मिक कार्यों में उन्नति से प्रसन्नता होगी,शुक्र व चन्द्रमा सफलता दे सकता है,गुरु का आशीर्वाद लें,आर्थिक लाभ सम्भव है,यात्रा लाभदायक रहेगी,डूबी हुई रकम प्राप्त होगी,व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा,प्रशंसा मिलेगी,जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं,नए उपक्रम प्रारंभ करने संबंधी योजना बनेगी। 


🥀तुला:-ॐ शुं शुक्राय नम:।

सूर्य राशि से सप्तम गोचर कर रहे हैं,प्रगति को लेकर प्रसन्न रहेंगे,स्वास्थ्य सुख में वृद्धि होगी,सहयोग आपको आशावादी बनाएगा,सामाजिक कार्य करने में मन लगेगा,योजना फलीभूत होगी,कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है,कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा,अधिकार बढ़ सकते हैं,मार्केट से लाभ होगा,आय में वृद्धि होगी,मान-सम्मान मिलेगा। 


🥀वृश्चिक:-ॐ अं अंगारकाय नम:।

व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी,लाइफ में विश्वास को कायम रखें,बेचैनी रहेगी,प्रेम में अनुकूलता रहेगी,पूजा-पाठ में मन लगेगा,सत्संग का लाभ मिलेगा,बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी,व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा,मित्रों का सहयोग मिलेगा,प्रसन्नता बनी रहेगी। 


🥀धनु:-ॐ सों सोमाय नम:।

पंचम गुरु बहुत ही शुभ हैं,सूर्य राशि से पंचम व चन्द्रमा दशम में हैं,व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी,व्यवसाय में सफलता के संकेत हैं,वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें,किसी व्यक्ति विशेष से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है,दौड़धूप रहेगी,कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। 


🥀मकर:-ॐ शं शनैश्चराय नम:।

बुध व शनि लाभ देंगे,चन्द्रमा कन्या व शनि राशि से द्वितीय हैं,चन्द्र व बुध गोचर से बिजनेस में लाभ हो सकता है,यात्रा लाभदायक रहेगी,सहयोग मिलेगा,कामों में सहूलियत होगी,सहयोग मिलेगा,घर में सुख-शांति रहेंगे,कारोबारी अनुबंध हो सकते हैं,लाभ के अवसर हाथ आएंगे,पार्टनरों से सहयोग मिलेगा। 


🥀कुंभ:-ॐ शं शनैश्चराय नम:।

राशि के शनि व अष्टम चन्द्रमा जाँब व व्यवसाय में सफल करेंगे,बिजनेस में सफलता मिलेगी,साधनों पर खर्च होगा,कार्य की प्रशंसा होगी,सहयोग प्राप्त होगा,स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं,भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे,भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। 


🥀मीन:-ॐ बृं बृहस्पतये नम:।

द्वितीय भाव में सूर्य व सप्तम चन्द्रमा मङ्गलमय रहेंगे,शुक्र व गुरु धन का आगमन करवा सकते हैं,राशि से द्वितीय गुरु पारिवारिक कार्यों में व्यस्त करेगा,सफलता के संकेत हैं,पार्टी का कार्यक्रम बनेगा,आनंद के साथ समय व्यतीत होगा,लाभ मिलेगा,रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे,व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा,प्रभाव वृद्धि होगी,किसी व्यक्ति से बहस हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

3'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

विज्ञापन

विज्ञापन