आज का राशिफल - समाचार 18 न्यूज़

Breaking

Advt

Sunday 30 April 2023

आज का राशिफल

 🌹१ मई २०२३ राशिफल-सोमवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है,विक्रम संवत-२०८०,राहु-७:३४ AM से ९:११ AM तक है,चन्द्रमा सिंह उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा,सूर्य मेष राशि पर है। 



🥀सत्य प्रकाश शर्मा🥀 


🐏मेष:-ॐ अं अंगारकाय नम:।

चन्द्रमा का द्वितीय गोचर व्यवसाय में कोई नवीन कार्य दे सकता है,लाभान्वित होंगे,किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा,मेहनत का फल मिलेगा,सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी,मान-सम्मान मिलेगा,कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा,किसी यात्रा की योजना बनेगी,बुरे लोगों से दूर रहें। 


🐃वृष:-ॐ शुं शुक्राय नम:।

आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,सुखद सूचना मिल सकती है,शुक्र व चन्द्रमा गोचर के कारण जाँब में परिवर्तन की तरफ अग्रसर होंगे,दिन मङ्गलमय है,व्यावसायिक कार्यों के लिए विशेष सफलता का समय है,धन का आगमन हो सकता है,जोखिम व जमानत के कार्य टालें,काम करने का मन बनेगा,सहयोग मिलेगा,प्रसन्नता रहेगी,बुद्धि का प्रयोग करें,लाभ बढ़ेगा,मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। 


👩‍👧मिथुन:-ॐ बुं बुधाय नम:।

चन्द्रमा व गुरु सफलता दे सकता है,सूर्य-बुध गोचर प्रगति का सूचक है,कर्म स्थान पर गुरु होने के कारण सफलता आसान है,नए बिज़नेस प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ सकते हैं,व्यवसाय लाभदायक रहेगा,शुभ समय है,यात्रा मनोरंजक रहेगी,सहयोग प्राप्त होगा,जोखिम व जमानत के कार्य टालें,घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा,नए मित्र बनेंगे,कोई नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बन सकती है। 


🦀कर्क:-ॐ चं चन्द्रमसे नम:।

स्वामी चन्द्रमा का द्वितीय गोचर आर्थिक उन्नयन देगा,लाभान्वित होंगे,कई दिनों से रुका कार्य पूर्ण होगा,कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय भावना में बहकर न करें,बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा,आय बनी रहेगी,पारिवारिक चिंता बनी रहेगी,लेन-देन में जल्दबाजी न करें,विवाद को बढ़ावा न दें,किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। 


🦁सिंह:-ॐ ह्रीं सूर्याय नम:।

चन्द्रमा का राशि में गोचर व्यवसाय के लिए मंगलमय है,नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे,रुका हुआ पैसा मिलने का योग है,सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे,नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी,उच्चाधिकारी की प्रशंसा प्राप्त होगी,समय अनुकूल है,परिवार तथा मित्रों के साथ कोई यात्रा का आयोजन हो सकता है। 


🧘कन्या:-ॐ बुं बुधाय नम:।

चन्द्रमा राशि से द्वादश भाव में है,आर्थिक सुख से प्रसन्नता होगी,चन्द्रमा व गुरु कोई नया उत्तरदायित्व दिला सकता है,लाभ सम्भव है,व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा,उत्साह व प्रसन्नता रहेगी,स्वास्थ्‍य उत्तम रहेगा,कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है,योजना फलीभूत होगी,कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है,अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे,सहयोग मिलेगा,पारिवारिक चिंता बनी रहेगी,शुभ समय है। 


⚖️तुला:-ॐ शुं शुक्राय नम:।

चन्द्रमा का राशि से एकादश गोचर शुभ है,गुरु-सूर्य सप्तम गोचर कर रहे हैं,प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी,घर-बाहर सुख-शांति रहेगी,किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन सहायता प्राप्त होगी,धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी,किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है,सत्संग का लाभ मिलेगा,सहयोग मिलेगा। 


🦞वृश्चिक:-ॐ सों सोमाय नम:।

चन्द्रमा व गुरु जाँब में उन्नयन देगा,कर्क व कन्या राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं,व्यापार ठीक चलेगा,लोगों से अधिक अपेक्षा न करें,किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है,कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें,आय ठीक रहेगी। 


🏹धनु:-ॐ बृं बृहस्पतये नम:।

सूर्य-मङ्गल पंचम में हैं,शुक्र व शनि का अनुकूल रहना शुभ व मंगलमय है,गोचर किसी सुखद समाचार की प्राप्ति कराएगा,व्यवसाय में धन आगमन के संकेत हैं,किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा,घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे व चैन रहेगा,व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा,विरोध होगा। प्रेम में अनुकूलता रहेगी,नई योजना बनेगी। 


🐊मकर:-ॐ शं शनैश्चराय नम:।

शनि व शुक्र प्रगति देगा,राशि स्वामी शनि कुम्भ राशि में है,जाँब को लेकर कोई कार्य या पद परिवर्तन हो सकता है,भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे,धन प्राप्ति सुगम होगी,मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा,घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी,खरीद-फरोख्त हो सकती है,सौदे लाभ दे सकते हैं,विवाद को बढ़ावा न दें,जोखिम व जमानत के कार्य टालें। 


⚱️कुंभ:-ॐ शं शनैश्चराय नम:।

दिन व्यवसाय में प्रोग्रेस का है,गुरु द्वितीय रहकर कोई नवीन कार्य प्रारंभ करवा सकते हैं,मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा,प्रसन्नता रहेगी,पार्टी का कार्यक्रम बन सकता है,आनंद प्राप्त होगा,कीमती वस्तुएं संभालकर रखें,नया प्रयोग करने में आप सफल होंगे,आप जो भी काम करने की सोचेंगे,उसमें शामिल होकर आपको सफलता मिलेगी,पहले नए काम से भी आज बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। 


🐬मीन:-ॐ सों सोमाय नम:।

चन्द्रमा खष्ठम में शुभ है,राशि से द्वितीय सूर्य व उस राशि के गुरु व्यवसाय बड़ी सफलता दे सकते हैं,मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा,कार्यभार रहेगा,आय में निश्चितता रहेगी,दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे,दौड़धूप अधिक रहेगी,कामों में कुछ देरी होगी।

No comments:

Post a Comment

3'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

विज्ञापन

विज्ञापन