जिलाधिकारी श्री विशाख जी० की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त - समाचार 18 न्यूज़

Breaking

Advt

Saturday, 21 October 2023

जिलाधिकारी श्री विशाख जी० की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त

 जिलाधिकारी अपडेट 20 अक्टूबर, 2023 कानपुर नगर। 


जिलाधिकारी श्री विशाख जी० की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत जनपद में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराए जाने एवं विशेषत: 18-19 आयु वर्ग के लोगों को वोटर के रूप में सम्मिलित किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 6 तिथियों (4 नवंबर, 5 नवंबर 2023, 25 नवंबर, 26 नवंबर, 2 दिसंबर एवं  3 दिसंबर 2023) ( स्पेशल कैम्पर्निग  डेट्स )के अतरिक्त विशेष कार्यक्रमों  का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्कूल/कालेजों /विश्वविद्यालय आई0आई0टी0, कोचिंग में अध्ययनरत् पात्र आयु-वर्ग की छात्र/छात्राओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के लिए फोकस किया जाएगा। 

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्वीप योजना के अंतर्गत जनपद में मतदाता जागरूकता के लिए निम्नलिखित निर्देश दिए:- 

स्वीप योजना के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया गया कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत पात्र आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु समस्त अपर नगर मजिस्ट्रटों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से विश्वविद्यालयों, कालेजों एवं विभिन्न कोचिंग संचालकों से संपर्क करते हुए प्रत्येक संस्थान में एक-एक में मतदाता जागरूकता स्वीप नोडल एवं कैंपस  एम्बेस्डर को नामित किया जाए। 

समस्त रिटर्निंग अधिकारी संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु आवश्यक प्रपत्रों की चेक लिस्ट बनाना सुनिश्चित करें तथा 27 अक्टूबर, 2023 से पूर्व अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले संस्थानों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। 

कानपुर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि उनके अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत् पात्र आयुवर्ग के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना सुनिश्चित करें  तथा सभी संस्थानों से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके यहां अध्ययनरत् सभी छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है। 

समस्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों में विशेष कैंपो का आयोजन किया जाए जिसके लिए एक दिन पहले सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया जाए कि उन्हें वोटर आईडी कार्ड बनावाए जाने हेतु किन-किन प्रपत्रों की आवश्यकता होगी तथा विशेष मतदाता कैंपो में सभी सम्बन्धित निर्वाचन रजिस्ट्रेशनकरण अधिकारियो द्वारा स्वयं निरीक्षण किया जाए।

अपर जिलाधिकारी न्यायिक यह सुनिश्चित करें कि स्वीप योजना के अंतर्गत विशेष कैंपो के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालयों में वोटर अवयरनेश फोरम का गठन कराया जाए। इस प्रकार प्रत्येक बूथ पर बी0एल0ओ0 के माध्यम से चुनाव पाठशालाओं का गठन कराया जाए। वोटर अवयरनेश फोरम एवं चुनाव पाठशाला क्षेत्रांतर्गत रहने वाले व्यक्तियों को जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है उन्हें सम्मिलित कराने हेतु जागरूक करेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री सूरज कुमार यादव, उप जिलाधिकारी, सदर श्री अजय कुमार गौतम समेत समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

3'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

विज्ञापन

विज्ञापन